Dehradunhighlight

मेंहदीपुर बालाजी दर्शन के लिए गया था परिवार, चारों की संदिग्ध हालत में मौत, धर्मशाला के कमरे में मिले शव

देहरादून का एक परिवार राजस्थान में स्थित मेंहदीपुर बालाजी दर्शनों के लिए गया था. एक ही परिवार के चारों लोगों का शव धर्मशाला के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला है. घटना के बाद से स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बालाजी दर्शन के लिए गए परिवार की संदिग्ध हालत में मौत

मृतकों में दंपति समेत उनके पुत्र और पुत्री शामिल हैं. घटना 12 जनवरी की है. मृतकों की पहचान सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (52) निवासी रायपुर, कमलेश (48), नीलम और नितिन के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार परिवार देहरादून से चार दिन पहले बालाजी दर्शन के लिए निकले थे. परिवार मेंहदीपुर की रामकृष्ण धर्मशाला में कमरा नंबर 119 में ठहरे थे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मंगलवार को जब सफाई कर्मचारी कमरे में सफाई करने पहुंचा तो उसने देखा की दो लोग अचेत अवस्था में बिस्तर पर और दो लोग जमीन पर पड़े हैं. कर्मचारी ने इसकी सूचना धर्मशाला के अन्य स्टाफ को दी. घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि चारों लोगों की मौत हो चुकी है. कुछ के मुंह से झाग निकल रहा था.

जहर खुरानी गिरोह पर भी शक जता रही पुलिस

राजस्थान पुलिस इसे प्रथमदृष्टया सामूहिक आत्महत्या मान रही है. हालांकि शक जहर खुरानी गिरोह पर भी जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. बता दें नितिन उपाध्याय ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नियमित कर्मचारी थे. उनके परिजनों को इसकी घटना की जानकारी दे दी है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button