Dehradunhighlight

2025- 26 के लिए राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य निर्धारित, CS ने दिए समय पर पूरा करने की हिदायत

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित एक समीक्षा बैठक की. बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए विभागों को राजस्व प्राप्ति लक्ष्य तय किए. इसके साथ ही सीएस ने वर्तमान वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले अवशेष राजस्व को समय रहते पूरा करने की हिदायत दी.

वन विभाग को दिए और राज्यों का अध्ययन करने के निर्देश

बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राजस्व लक्ष्य में पिछड़ने वाले विभागों को आंतरिक समीक्षा और मंथन करने के निर्देश दिए, ताकि वे राजस्व वृद्धि के लिए समयबद्ध प्रयास कर सकें. इसके अलावा सीएस रतूड़ी ने वन विभाग को राज्य के समान परिस्थिति वाले अन्य देशों और राज्यों का अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं. ताकि विभाग राजस्व वृद्धि की संभावनाओं पर काम कर सके.

अगले बजट के प्रस्तावों पर शीघ्रता से काम करने के दिए निर्देश

बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने एसजीएसटी के डाटा शेयरिंग के सम्बन्ध में सभी विभागों के लिए आईटीडीए को अगले वित्तीय वर्ष से पहले एक समेकित आईटी सोल्यूशन विकसित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव रतूड़ी ने सभी विभागों को अगले बजट के प्रस्तावों पर शीघ्रता से काम करने और समय उन्हें भेजने के निर्देश दिए.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button