Uttarakhand Weather UpdateBig News

उत्तराखंड में बढ़ा सर्दी का सितम, घरों में दुबके लोग, IMD ने जारी किया बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक सर्दी का सितम जारी है. मैदानी इलाकों में भी सर्द हवाओं के चलते लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों के लिए बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. जिससे सूखी ठंड पड़ने के आसार हैं.

IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की माने तो आज उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मैदानी जिलों में कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाएगा. जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में पाला गिरने की संभावना है. हालांकि 11 और 12 जनवरी को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर जिले में मौसम खराब होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऊंचाई वाली चोटियों में बर्फबारी से एक बार फिर पारा लुढ़केगा.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कई उड़ाने प्रभावित

राजधानी देहरादून में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कई उड़ाने प्रभावित प्रभावित हुईं है. जानकारी के अनुसार सुबह सबसे पहले इंडिगो अहमदाबाद वाली फ्लाइट 7 बजकर 55 बजे पहुंचती है. खराब मौसम के कारण इस फ्लाइट का समय बदलकर सुबह 10 बजकर 50 मिनट कर दिया है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 18°C तक रहेगा. जबकि न्यूनतम तामपान 9°C के लगभग रहने की संभावना है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button