Dehradunhighlight

नशा तस्करों पर कसी नकेल, 25 लाख की स्मैक के साथ एक महिला तस्कर गिरफ्तार

देहरादून पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार लगातार जारी है. पुलिस ने एक और महिला तस्कर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. महिला के पास से पुलिस ने 81.33 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसकी अनुमानित कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपए है.

25 लाख की स्मैक के साथ एक महिला तस्कर गिरफ्तार

आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून ने सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है. इसी क्रम में पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाए हुए है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक महिला को उसके घर से गिरफ्तार किया है.

मादक पदार्थो की तस्करी में महिला का पति भी जा चुका है जेल

महिला की पहचान पूजा पत्नी सन्दर लाल निवासी राजीव नगर चमनपुरी के रूप में हुई है. पुलिस ने महिला के पास से 81.33 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसकी कीमत 25 लाख रुपए आंकी जा रही है. महिला के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है. बता दें महिला तस्कर का पति भी कुछ समय पहले मादक पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुका है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button