
प्राइम वीडियो की सीरीज पाताल लोक का पहला सीजन दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। जिसके बाद से ही फैंस इसके दूसरे सीजन(Paatal Lok 2) का वेट कर रहे थे। इसी बीच अब मेकर्स ने पाताल लोक के दूसरे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। चलिए जानते है कि आप कब ओटीटी प्लेटफॉर्म (Patal Lok 2 Release Date Out) पर इस सीरीज को स्ट्रीम कर सकते हो।
कब रिलीज होगा पताल लोक का सीजन 2 (Paatal Lok 2 Release Date Out)
Paatal Lok के पहले सीजन की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी। क्राइम ड्रामा इस सीरीज को ना सिर्फ दर्शकों का प्यार मिला बल्कि क्रिटिक्स ने भी इस सीरीज को काफी अच्छे रिव्यू दिए थे। अब सीरीज का दूसरा सीजन जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाला है। पाताल लोक सीजन 2 प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।
पाताल लोक सीजन 2 स्टारकास्ट (Pataal Lok 2 Starcast)
बता दें कि पाताल लोक सीरीज को अविनाश अरुण धवरे ने डायरेक्ट किया है। पाताल लोक सीजन 2 में जयदीप अहलावत (Jaydeep Ahlawat), गुल पनाग, इश्वाक सिंह आदि कलाकार अपना किरदार दोहराते नजर आएंगे। तो वहीं तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नू बरुआ आदि स्टार्स भी अभिनय करते दिखाई देंगे।