DehradunBig News

आखिर किसने बनाया मुख्य सचिव के नाम से फर्जी लेटर, सोशल मीडिया पर वायरल, जांच शुरू

पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के हस्ताक्षर से जारी पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जांच में पत्र फर्जी पाए जाने पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ CS के हवाले से बना फर्जी पत्र

दरअसल देहरादून पुलिस के पास एक लेटर पहुंचा था. जिसमें नीरज कश्यप निवासी सहसपुर को सुरक्षा देने की बात कही थी. ये पत्र मुख्य सचिव के हवाले से बनाया गया था. जब इसकी जांच की कई तो पत्र फर्जी निकला. इसमें हस्ताक्षर किसी और शासनादेश से कॉपी पेस्ट किए गए थे. पत्रांक का नंबर भी किसी और आदेश का था. जांच में पत्र फर्जी पाए जाने पर पुलिस ने नीरज कश्यप, पंडित राज आचार्य और सुधीर मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

तीन के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने नीरज कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे पत्र देहरादून के रहने वाले पंडित आचार्य उर्फ नागेंद्र ने भेजा था. पंडित आचार्य खुद को गोरखनाथ मठ से जुड़ा हुआ और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का सलाहकार होने का दावा करता है. पुलिस ने आचार्य से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे ये पत्र लखनऊ से सुधीर मिश्रा ने भेजा है. वहीं मामले को लेकर एसएसपी देहरादून का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button