
बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। यहां बम फटने से दो सैनिक शहीद हो गए हैं। एक सैनिक गंभीर रुप से घायल है। घायल सैनिक को हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ के हॉस्पिटल भेजा गया है।
तोप में गोला लोड करते समय फट गया
लूणकरणसर सीओ नरेंद्र पूनिया ने बताया कि तोप में गोला लोड करते समय फट गया। इससे एक हवलदार और एक कांस्टेबल की मौत हो गई। मृतक सैनिकों में से एक दौसा (राजस्थान) और दूसरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। एक कांस्टेबल गंभीर रुप से घायल हुआ है, जिसे हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ भेजा गया है।
पहले भी हुआ हादसा
बता दें कि तीन दिन पहले भी यहां युद्धाभ्यास के दौरान हादसा हुआ था। तीन दिन पहले यहां एक जवान की उस समय मौत हो गई जब वह तोप को टोइंग व्हीकल से अटैच कर रहा था। तोप फिसल गई और बीच में दबने से उसकी मौत हो गई।