
अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया से परेशान होकर सुसाइड करने वाले बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के केस में अब बेंगलुरु पुलिस ने एक्शन लिया है। अतुल के भाई विकास पर FIR दर्ज कराई गई थी। जब पुलिस निकिता के बेंगलुरु वाले घर पर पहुंची और वहां कोई आरोपी नहीं मिला तो पुलिस की टीम ने घऱ के गेट पर नोटिस चिपका दिया, जिसमें तीन दिन के अंदर बेंगलुरु पुलिस के जांच अधिकारी के पास पहुंचने का आदेश दिया गया है।
कुछ दिन पहले सामने आया था वीडियो
बता दें कि कर्नाटर के बेंगलुरु के मराठाहल्ली थाने में केस दर्ज होने के बाद से ही निकिता सिंघानिया उनकी मां निशा और भाई अनुराग घर से फरार हुए थे। फिलहाल वे कहां है इसकी जानकारी किसी को नहीं है। गुरुवार देर रात एक वीडियो सामने आया जिसमें निकिता सिंघानिया की मां निशा एक होटल में बैठी नजर आई थी। हालांकि, वीडियो किस होटल का है इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।
पड़ोसियों ने क्या कहा?
निकिता सिंघानिया के साथ ही उसका पूरी परिवार गायब चल रहा है। पड़ोसियों का कहना है कि निकिता और उनका परिवार हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लेने की कोशिश कर रहा है, जिससे गिरफ्तारी होने से बचा जा सके।
तीन दिन में मांगा जवाब
फिलहाल बेंगलुरु पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन में जवाब मांगा है। इसके बावजूद अगर निकिता या उसके परिवार की तरफ से जवाब नहीं मिला तो फिर उनको परेशानी हो सकती है। पुलिस उनके खिलाफ वारंट जारी कर सकती है।