National

RBI को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी भाषा में आया ईमेल, जांच जारी

देश के केंद्रीय बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गुरुवार दोपहर को एक ईमेल के जरिए बैंक को धमकी मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। यह धमकी वाला ईमेल रूसी भाषा में रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर आया था।

अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

RBI को गुरुवार दोपहर में आई इस धमकी के बाद ही मुंबई के माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरु कर दी गई। पुलिस के मुताबिक धमकी वाला ये ईमेल रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर आया है। सुरक्षा एजेंसियां इसलिए भी सतर्क हैं क्योंकि धमकी वाला ईमेल रुसी भाषा में है।

पुलिस के मुताबिक, ईमेल के आईपी एड्रेस का भी पता लगाया जा रहा है, जिसके लिए क्राइम ब्रांच और साइबर एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है। बता दें कि दिल्ली के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो धमकी को फर्जी बताया।  

Back to top button