
चक्रवाती तूफान Fengal के कारण पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है। फेंगल का असर अब झारखंड में भी महसूस होने लगा है। इस तूफान के कारण चेन्नई-रांची विमान को रद्द कर दिया गया है। अगले दो तीन दिनों में झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार जमशेदपुर, चाईबासा, खूंटी और सिमडेगा जिलों में फेंगल का प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा। राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबादी हो सकती है।
भारी बारिश के कारण सड़के जलमग्न
चेन्नई में भारी बारिश के कारण सड़के जलमग्न हो गई हैं। वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है।
Fengal के कारण परिक्षाएं टाली गई
चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण खराब मौसम को देखते हुए मद्रास यूनिवर्सिटी ने रविवार को होने वाली अपनी डिस्टेंस मोड परीक्षाओं को टाल दिया है। ये परिक्षाएं अब 15 दिसंबर को आयोजित होंगी।