National

Cyclone Fengal का असर, भारी बारिश दर्ज, 18 उड़ानें रद्द

चक्रवाती तूफान फेंगल का असर शनिवार दोपहर के बाद से दिखने शुरु हो गए हैं। चक्रवात फेंगल धीरे-धीरे तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तट की ओर बढ़ रहा है। इसके कारण उत्तरी तटीय तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हुई। वहीं, भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण चेन्नई हवाई अड्डा शाम 7 बजे तक बंद रहेगा।

1 दिसंबर को भारी बारिश की संभावना

चक्रवात फेंगल को लेकर संभावित नुकसान वाले जगह पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। चक्रवाती तूफान शाम को पुडुचेरी और उत्तरी तमिलनाडु तट पर दस्तक देगी। इसके कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करने की संभावना है। वहीं इसको लेकर 30 नवंबर और 1 दिसंबर को ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है।

Cyclone Fengal के कारण 18 उड़ानें रद्द

चक्रवात के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर दोपहर 12:30 बजे से शाम 7 बजे तक विमानों का परिचालन स्थगित  कर दिया गया है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों के प्रस्थान और आगमन का कार्यक्रम प्रभावित हुआ। कुछ उड़ानों को  बेंगलुरु और तिरुचिरापल्ली की ओर मोड़ दिया गया और कम से कम 18 उड़ानें रद्द कर दी गईं जबकि 12 अन्य उड़ानों में देरी हुई।

Back to top button