Dehradunhighlight

एम्स में सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों के साथ की बदसलूकी, AIIMS प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित एम्स एक बार फिर सुर्ख़ियों में है. सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की है. जिसके बाद आक्रोशित ऋषिकेश प्रेस क्लब के सभी सदस्य एम्स में तैनात जनसंपर्क अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.

घटना शुक्रवार की है. एम्स ऋषिकेश में तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की. जिससे आक्रोशित प्रेस क्लब के सदस्य एम्स के जनसंपर्क अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.

पत्रकारों के आक्रोश के बाद एम्स ऋषिकेश के उपनिदेशक प्रशासन लेफ्टिनेंट कर्नल अमित पाराशर ने प्रेस क्लब के सदस्यों के समक्ष आकर एम्स परिसर में कवरेज को लेकर पत्रकारों के साथ हुए बदसलूकी को लेकर खेद प्रकट किया.

मामले को लेकर लेफ्टिनेंट कर्नल अमित पाराशर ने सुरक्षाकर्मियों के मुख्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाकर पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए. इसके साथ ही इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के निर्देश दिए.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button