Big NewsDehradun

उत्तराखंड बेरोजगार संघ का सचिवालय कूच आज, अपनी मांगों को लेकर करेंगे हल्ला बोल

उत्तराखंड बेरोजगार संघ आज सचिवालय कूच करेगा। गतिमान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा में छूट प्रदान करने और महिलाओं के अतिरिक्त पद जोड़ने को लेकर आज युवा सचिवालय कूच करेंगे।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ का सचिवालय कूच आज

अपनी मांगों को लेकर आज बेरोजगार संघ हल्ला बोल करेंगे। पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा में छूट प्रदान करने और महिलाओं के लिए अतिरिक्त पद जोड़ने को लेकर युवा देहरादून के गांधी पार्क से सचिवालय तक कूच करेंगे। बता दें कि युवा लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

इससे पहले भी कर चुके हैं युवा सीएम आवास कूच

आपको बता दें कि इससे पहले भी उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवा सीएम आवास कूच कर चुके हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा में अपनी मांगों को लेकर बेरोजगार संघ लगातार प्रदर्शन कर रहा है। नौ नवंबर को किए गए सचिवालय कूच मामले में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया। पुलिस ने 25 नामजद सहित 50 से 60 व्यक्तियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button