Haridwarhighlight

सड़क हादसों के बाद अलर्ट मोड़ में पुलिस, SSP ने NHAI के अधिकारियों के साथ किया हाईवे का निरीक्षण

उत्तराखंड में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस के प्रयास जारी हैं. इसी क्रम में एसएसपी हरिद्वार ने NHAI ऑफिसर्स के साथ नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने हाइवे पर अवैध कट और अन्य मानकों को परखने के बाद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

SSP ने NHAI के अधिकारियों के साथ किया हाईवे का निरीक्षण

प्रदेश में इन दिनों बढ़ते सड़क हादसों के बाद पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. नेशनल हाईवे पर तेज गति के कारण होने वाले रोड एक्सीडेंट की बढ़ती घटनाओं और आगामी सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण दृश्यता कम होने पर होने वाली वाहन दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी के दिशा निर्देशन में NHAI के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया.

अब्दुल कलाम चौक मंगलौर से नारसन बार्डर तक किया निरीक्षण

अब्दुल कलाम चौक मंगलौर से नारसन बार्डर तक निरीक्षण के दौरान राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर बने अवैध कट्स को बन्द करने, ओवर स्पीड, स्लोगन बोर्ड लगाने, रॉन्ग साइड न चलने सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के सुंदरीकरण और अधिक सुरक्षित किए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button