highlightPauri Garhwal

पौड़ी पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार, करोड़ों की साइबर ठगी कर चुका है बदमाश

पौड़ी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने करोड़ों की साइबर ठगी और पांच हजार रूपए के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान में छिपा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से ही गिरफ्तार किया है।

पौड़ी पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार

पौड़ी जिले के कोटद्वार की रहने वाली प्रियंका रावत ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन टेलीग्राम व व्हाट्सअप के माध्यम से पैसा इन्वेस्ट कर कम समय में दोगुना करने के नाम पर आठ लाख 87 हजार रुपए की ठगी की शिकायत की थी। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार ने अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत किया गया और मामले की जांच शुरू की।

करोड़ों की साइबर ठगी कर चुका है बदमाश

मामले की जांच में पचा चला कि आरोपी ने कई और लोगों को भी अपना शिकार बनाया है। आमजन से हो रही इस प्रकार की धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मांगीलाल को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

एक हफ्ते में आरोपी के खाते से हुई चार करोड़ की ट्रांजेक्शन

पौड़ी पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के बैंक खाते में कई लोगों से साइबर धोखाधड़ी से सम्बन्धित पिछले एक महीने में लगभग 4 करोड़ की ट्रांजेक्शन हुई है। आरोपी को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button