Dehradunhighlight

सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस करने जा रही है ये काम, तैयारी शुरू

देहरादून में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के बीच पुलिस अब महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है. शहर में यातायात व्यवस्था में सुधर लेन और सड़क हादसों को काम करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा समिति द्वारा एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें एसएसपी देहरादून ने शहर के प्रमुख मार्गों और यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारु बनाने के लिए अहम् कदम उठाने का प्रस्ताव रखा.

प्रमुख मार्गों पर रम्बल स्ट्रिप और ट्रैफिक लाइट बढ़ाने का प्रस्ताव

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बैठक में रम्बल स्ट्रिप लगवाने, ट्रैफिक लाइटों की संख्या बढ़ने और निर्माण कार्यों के कारण मिट चुकी स्टॉप लाइन और जैब्रा क्रासिंग को फिर से बनाना का प्रस्ताव रखा. यह कदम वाहन चालकों और पैदल चलने वालों लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे हैं. सड़क सुरक्षा समिति के निर्देशों के बाद पुलिस और पीडब्लूडी की संयुक्त टीम ने 49 ट्रैफिक जंक्शनों का निरीक्षण किया.

सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस ने बनाया ये प्लान

निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि कई जंक्शनों पर स्टॉप लाइन और जैब्रा क्रॉसिंग की स्थिति बिल्कुल ख़राब हो चुकी है. इन सभी जंक्शनों पर दोबारा स्टॉप लाइन और जैब्रा क्रॉसिंग की मार्किंग की जाएगी. इसके अलावा देहरादून के जिले के सभी प्रमुख मार्गों को पांच जोनों में बांटकर पुलिस, आरटीओ और पीडब्लूडी की एक संयुक्त टीम बनाई गई.

पिछले एक साल में काटे 2571 वाहन चालकों के चालान

बता दें ये टीम उन सभी लिंक मार्गों की पहचान करेगी, जहां रम्बल स्ट्रिप लगवाने की जरुरत है, ताकि यातायात संचालन और वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले एक साल में पुलिस ने ड्रोन के माध्यम से 2571 वाहन चालकों के खिलाफ जैब्रा लाइन और स्टॉप लाइन का उल्लंघन करने पर चालान किया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button