Dehradunhighlight

गुरु नानक देव की 555वीं जयन्ती, 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गुरूद्वारे में टेका माथा

देहरादून के रेसकोर्स में शुक्रवार को गुरुद्वारा सिंह सभा देहरादून द्वारा सिख पंथ के पहले गुरु, गुरु नानक देव की 555वीं जयन्ती पर गुरुपरब का भव्य आयोजन किया गया.

गुरु नानक देव की 555वीं जयन्ती

आयोजन में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गुरूद्वारे में माथा टेककर लंगर प्रसाद ग्रहण किया और गुरु का आशीर्वाद लिया. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि गुरुपरब का त्योहार समाज को गुरुनानक के त्याग और समर्पण की शिक्षा देता है.

रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देने की परंपरा को सराहा

अभिनव थापर ने इस आयोजन में भाग लेने के लिए सिख समाज और गुरुद्वारा सिंह सभा की सराहना की. इसके साथ ही थापर ने उत्तराखंड सिख फेडरेशन (USF) की ओर से पिछले 10 सालों से आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देने की परंपरा को सराहा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button