Dehradunhighlight

अवैध खुखरी के साथ चोरी की फिराक में घूम रहा था बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. आरोपी देर रात में चोरी की फिराक में अवैध खुखरी के साथ घूम रहा था. आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी कई मुक़दमे दर्ज हैं बदमाश नकबजनी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.

संदिग्ध व्यक्ति को घूमता देख पुलिस ने तलाशी के लिए रोका

एसएसपी सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों पर निगरानी रखने के निर्देश दे चुके हैं. जिसके बाद सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाए हुए है. चिता पुलिस ने बीती रात हाथीबड़कला में गश्त के दौरान बाबा की कुटिया से करीब 250 मीटर नया गांव की तरफ से अंधेरे में एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमता देखा.

अवैध खुखरी के साथ चोरी की फिराक में घूम रहा था बदमाश

पुलिस ने संदिग्ध को रोक कर तलाशी ली तो बदमाश के पास से एक अवैध खुखरी बरामद हुई. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम आकाश भट्ट उर्फ अंडा पुत्र रमेश भट्ट निवासी हाथीबड़कला बताया. आरोपी ने कबूला की देर रात वो चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध खुखरी बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है.

नशे का आदी है आरोपी

पुलिस ने जानकारी देते हे बताया कि आरोपी आकाश नशे का आदी है. जो नकबजनी के मामले में पूर्व में भी थाना डालनवाला से जेल जा चुका है. आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी अन्य आपराधिक घटनाओं के कई मुक़दमे दर्ज है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button