Champawathighlight

पुलिस की बाइकर्स और मनचलों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 16 बाइक-स्कूटी सीज

एसपी चंपावत अजय गणपती के निर्देश पर लोहाघाट पुलिस की तूफानी गति से चलने वाले बाइकर्स व मनचलों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. एसपी अजय के निर्देश पर लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार दूसरे दिन लोहाघाट नगर के मीना बाजार, हथरंगिया व स्टेशन बाजार में विशेष अभियान चलाया.

बाइकर्स और मनचलों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

पुलिस ने अभियान में बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले, तेज गति से गाडी चलाने वाले, तीन सवारी, बिना ड्राइविंग लाइसेंस करने वाले, रेट्रो साइलेंसर में चल रहे युवकों पर कार्यवाही करते हुए सात बाइक व स्कूटी सीज की गई. इसके साथ ही दो युवकों का 81 पुलिस अधिनियम में चालान किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक वाहन का कालीपट्टी लगे होने पर भी चालान काटा.

16 बाइक-स्कूटी सीज

पुलिस की इस कार्रवाई से लोहाघाट की सड़कों से स्टंटमैन बाइकर्स नदारद रहे. वहीं लोगों ने पुलिस से स्कूल टाइम में अभियान चलाने और पाटन पुल गलचोड़ा सड़क में भी सघन चेकिंग करने की मांग की है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन के भीतर पुलिस ने 16 बाइक व स्कूटी को सीज किया है. अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button