Rudraprayaghighlight

केदारनाथ पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, बोले हमारे कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के आधार पर दें वोट

केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है. गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उपचुनाव प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में प्रचार करने केदारनाथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों में नुक्कड सभाओं और जनसंपर्क के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे.

विकास कार्यों के आधार पर कांग्रेस मांग रही समर्थन : माहरा

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कई गांवों में नुक्कड़ सभाओं में हिस्सा लिया. इसके साथ ही जनसंपर्क भी किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने होनी झूठी योजनाओं और धर्म के नाम पर चुनाव लड़ा. जबकि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के आधार पर जनता से समर्थन मांग रही है.

भाजपा पर जमकर साधा निशाना

करन माहरा ने कहा भाजपा ने बाबा केदार के साथ छेड़छाड़ की है. इसके साथ ही दान में मिले 230 किलो सोने की भी कोई जानकारी नहीं दी. इसके साथ ही उन्होंने महिला अपराधों पर भी भाजपा प्रत्याशी द्वारा चुप्पी साधे रखने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने बेरोजगारों के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरने का काम किया है. माहरा ने कहा भाजपा सरकार ईडी, सीबीआई जैसे संस्थाओं का राजनीतिक फायदा उठा रही है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button