HaridwarBig News

रुड़की में अचानक गिरा निर्माणाधीन पुल, मौके पर मची अफरा-तफरी

रुड़की में गंगनहर के ऊपर बनाया जा रहा निर्माणाधीन पुल अचानक गिर गया, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गंगनहर में छोड़े गए पानी के तेज बहाव के कारण एक तार खुलने से पुल गिरा है.

अचानक गिरा रुड़की में निर्माणाधीन पुल

जानकारी के मुताबिक रुड़की में कावड़ पटरी पर पीर बाबा कॉलोनी है, जहां पर रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए एक आयरन (लोहे) के पुल का निर्माण मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत विधायक प्रदीप बत्रा के प्रस्ताव पर किया जा रहा था, इस पुल का शिलान्यास साल 2023 में मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया था, वहीं इस पुल को बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई थी.

हादसे में नहीं हुई जान माल की हानि

हाल ही में गंगनहर के पानी को बंद किया गया तो पुल के निर्माण में तेजी लाई गई, वहीं संबंधित ठेकेदार द्वारा पुल का स्ट्रक्चर तैयार कर गंगनहर के ऊपर बांध दिया गया. बताया जा रहा है कि 30 अक्टूबर की रात को गंगनहर में पानी आने के बाद 31 अक्टूबर की सुबह करीब 11 बजे निर्माणाधीन पुल अचानक गिर गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे के दौरान कोई मजदूर पुल के ऊपर कार्य नहीं कर रहा था. हादसे में किसी जान माल की हानि नहीं हुई है.

हादसे ने ताजा की 2012 के पुल हादसे की यादें

हादसे ने रूड़की में हुए साल 2012 में पुल हादसे की यादें ताजा कर दी. दरअसल 2012 में नगर निगम के सामने बनाए गए पुल का स्ट्रक्चर भी इसी प्रकार बह गया था, जिसमें चार मजदूर भी पुल के साथ पानी में बह गए थे, हालांकि इस घटना के मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी का कहना है कि पुल को कोई नुकसान नहीं हुआ है, गंगनहर में छोड़े गए पानी के तेज बहाव के कारण एक तार खुलने की वजह से पुल नीचे गिरा है. अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button