Almorahighlight

जुआरियों के खिलाफ पुलिस का प्रहार, एक लाख रुपए के साथ ताश की गड्डियां की बरामद

जुआरियों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रविवार सुबह तड़के पुलिस ने एक दुकान में छापा मारा. जहां से पुलिस ने दर्जनों जुआरियों को दबोचा है.

जुआरियों के खिलाफ पुलिस का प्रहार

रविवार सुबह तड़के लगभग 1 बजे अल्मोड़ा पुलिस ने नौगांव जमराड़ी में एक दुकान के बरामदे में छापा मारा. जहां पुलिस ने जुआ खेल रहे दर्जन भर जुआरियों को दबोचा है. पुलिस ने जुए के फड़ से एक लाख से अधिक रुपए और दो ताश की गड्डियां बरामद की है.

जुआ खेलने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी पुलिस : SSP

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है. अल्मोड़ा के एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने और सट्टा लगाने वालों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस कड़ा एक्शन लेगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button