Uttarakhandhighlight

दीपावली पर अस्पताल में अलर्ट रहेंगे डॉक्टर, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

दीपावली पर्व को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने सभी अस्पतालों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए हैं. ताकि मरीजों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. मंत्री ने चिकित्सा अधिकारियों को समय से पूर्व तैयारियों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं.

श्रीकोट में बर्न यूनिट ठप

भले सरकार व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने दावे कर रही है. लेकिन सच्चाई इससे इतर है. गढ़वाल के सबसे बड़े बेस अस्पताल श्रीकोट में बर्न यूनिट तक नहीं है. जबकि ये अस्पताल श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के अधीन है. फिर भी पिछ्ले एक साल से यहां बर्न यूनिट ठप पड़ी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन

दीपावली के दौरान आतिशबाजी के कारण अक्सर लोग झुलस जाते हैं. ऐसे में उन्हें देहरादून या ऋषिकेश की दौड़ लगानी पड़ती है. ऐसी हालत में मरीज की स्थिति सुधरने के बजाय इतना लंबा सफर तय करने के बाद और भी ज्यादा बिगड़ जाती है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में जल्द ही सभी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button