Uttarakhandhighlight

उत्तराखण्ड में रोपवे विकास में लाई जाएगी तेजी, CS ने दिए ये निर्देश

उत्तराखण्ड में रोपवे विकास के महत्व को देखते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने रोपवे विकास के लिए सचिवालय में बैठक की. बैठक में लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, पेयजल, सिंचाई और ब्रिडकुल (BRIDCUL) के अधिकारियों के साथ राज्य सरकार की एकमात्र नोडल एजेंसी निर्धारित किए जाने के सम्बन्ध में चर्चा हुई.

ब्रिडकुल को किया विशेषज्ञ एजेंसी घोषित

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य में रोपवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए कन्सलटेंसी, टेक्निकल व अन्य सम्बन्धित सेवाओं के लिए ब्रिडकुल को विशेषज्ञ एजेंसी घोषित किए जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

रोपवे विकास में लाई जाएगी तेजी : CS

सीएस रतूड़ी ने इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभागों और हितधारकों की सहमति लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएस ने कहा कि राज्य में ब्रिडकुल रोपवे और अन्य निर्माण कार्यों का अच्छा अनुभव है. इस अनुभव का लाभ उठाकर रोपवे विकास में तेजी लाई जा सकेगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button