
देशभर में बड़े ही धूम-धाम से दीपावली (Diwali 2024) का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन लोग घर में दीपक, लाइट्स और रंगोली से घर सजाते है। साथ ही इस दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है। लोग अपने करीबी रिश्तेदार और दोस्तों के घर मिठाई का डिब्बा लेकर उनके घर दीवाली की शुभकामनाएं देने जाते है।
हालांकि सब सगह जाना मुमकिन नहीं होता। अगर आप किसी के पास नहीं पहुंच सकते तो जरूरी है आपका संदेश उनतक जरूर पहुंचे। ऐसे में इस दिवाली अपने करीबी रिश्तेदारों को खास संदेश भेजकर दीपावली (Happy Diwali 2024 Wishes) की शुभकानाएं दें।
Happy Diwali 2024 Wishes Images
- दीपावली का पावन त्यौहार आपके घर में सुख-शांति लाए
आपकी झोली खुशियों से भर जाए,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं - दीयों की रोशनी से सारा अंधकार दूर हो जाए,
मैं प्रार्थना करता हूँ कि जो भी सुख आप चाहते हैं,
वह सुख आपको मिले
हैप्पी दिवाली! 2024 - दिवाली दीयों का त्यौहार है, हम सब मिलकर दीये जलाएँगे.
आंगन को रंगोली से सजाएंगे, सबके दिल खुश होंगे।
हम भी बम-पटाखे फोड़ेंगे, खूब मिठाइयाँ खाएँगे.
दिवाली मिलन का त्यौहार है, हम हर घर में जाकर मिलेंगे। - दीये जलें और सारा संसार जगमगाए
राम जी सीता जी के साथ आए हैं
हर शहर ऐसे सजा है मानो अयोध्या हो
आओ, हर दरवाजे, हर गली, हर मोड़ पर दीये जलाएं
हैप्पी दिवाली! - देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से
आपके घर में हमेशा उंमग और आनंद की रौनक हो,
इस पावन मौके पर आप सब को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं - पूजा से भरी थाली है
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलके मनाएं ये दिन
आज दिवाली है
आपके और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं
हैप्पी दिवाली 2024 - दीप से दीप जलें तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये भी पढ़े:-दिवाली पार्टी में दिखना चाहती हैं ग्लैमरस! इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन