Big NewsDehradun

देहरादून : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने किया सचिवालय कूच

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संगठन ने कार्मिकों के नियमितीकरण की मांग सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी देहरादून में सचिवालय कूच किया। सुबह से ही सभी कर्मचारी परेड ग्राउंड में एकत्र हुए। जिसके बाद उन्होंने सचिवालय के लिए कूच किया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने किया सचिवालय कूच

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने आज अपनी मांगों को को लेकर सचिवालय कूच किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सचिवालय की पास काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सचिवालय कूच कर रहे संविदा कर्मचारियों और पुलिस के बीच इस बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई।

dehradun
सड़क पर ही धरने पर बैठे संविदा कर्मचारी

सड़क पर ही धरने पर बैठे संविदा कर्मचारी

सचिवालय से कुछ दूर पहले ही संविदा कर्मचारी सड़क पर धरने पर बैठ गए। संविदा कर्मचारियों की मांग है कि आउटसोर्स से कार्यरत कर्मचारी नियत मानदेय पर तैनात हैं।

dehradun

जिनको कि वार्षिक वेतन वृद्धि और बीमा आदि लाभों से भी वंचित रखा गया है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी लंबे समय से नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button