highlightNainital

तहसील प्रशासन ने जारी की बड़े बकायेदारों की सूची, बकाया न देने पर की जाएगी संपत्ति कुर्क

हल्द्वानी में तहसील प्रशासन ने सरकारी पैसा हड़पने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। तहसील प्रशासन ने बड़े बकायेदारों की सूची जारी की है जिसमें 22 लोगों के नाम हैं। इसके साथ ही तहसील प्रशासन का कहना है कि बकाया ना देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

तहसील प्रशासन ने जारी की बड़े बकायेदारों की सूची

हल्द्वानी में तहसील प्रशासन ने बकायेदारों की सूची जारी की है। बता दें कि ये बड़े बकायेदार लंबे समय से सरकारी राजस्व का करोड़ों रुएया दबाकर बैठे हैं। जिसके बाद अब प्रशासन ने करोड़ों के बकायेदारों की सूची जारी कर तहसील सहित शहर के अन्य कार्यालय में चस्पा कर दी है।

बकाया न देने पर की जाएगी संपत्ति कुर्क

तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया कि तहसील प्रशासन ने बड़े बकायदाराें से 10 करोड़ की वसूली के सापेक्ष अब तक रिकॉर्ड तोड़ 6 करोड़ वसूली कर ली है। फिलहाल ऐसे 22 बड़े बकायदार हैं जो विभिन्न विभागों की रकम दबाए बैठे हैं जिनसे तहसील प्रशासन सख्ती से वसूली कर रहा है।

तहसीलदार ने कहा कि तहसील प्रशासन अपने वसूली के लक्ष्य प्राप्ति से आगे है जल्द ही शहर के सभी बकायदारों से वसूली की जाएगी इसके अलावा बकाया न देने वाले लोगों की संपत्ति की भी कुर्क की जाएगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button