National

भक्त क्यों हुए जया किशोरी से नाराज? किस बात को लेकर जमकर हो रही ट्रोल, जानें यहां

मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी आए दिन लोगों के बीच वायरल होती रहती है। उनकी बातों को लोग सुनना और सीख लेना पसंद करते हैं। वह लोगों को अक्सर मोह माया से दूर रहने की सलाह देती है और भगवान में आस्था रखने के लिए कहती हैं। लेकिन हाल में सोशल मीडिया पर जया किशोरी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद वो अब काफी ट्रोल की जा रही हैं।

महंगी कीमत के बैग से यूजर्स हैरान

वायरल वीडियो एयरपोर्ट का है जिसमें जया किशोरी ट्रॉली बैग लेकर कहीं जाती हुई दिखाई दे रही हैं। इस ट्रॉली के ऊपर एक वुमन कैरी बैग रखा हुआ है। जो लग्जरी फैशन ब्रांड  क्रिश्चिय डायर का है। इसके कीमत की बात करें तो ये बैग 2 लाख 10 हजार रुपये का बताया जा रहा है। लोग इस बैग को देखकर उन्हें उनके मोह माया की बात याद दिला रहे हैं।

यूजर्स ने किया ट्रोल

यूजर्स का कहना है कि लोगों को मोह माया से दूर रखने की सलाह देने वाली जया किशोरी आखिर विदेशी ब्रांड का इतना महंगा बैग कैरी क्यों कर रही है।

इस अकाउंट पर हुई वीडियो शेयर

वीडियो को एक्स पर @yadavvendra88 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। वहीं एक यूजर ने लिखा ये शरीर तो नश्वर है? तो फिर क्यों हम सब शॉपिंग के लिए इतना मेहनत कर रहे हैं? मोह माया का त्याग करने से पहले एक अच्छे बैग का तो इतंजाम कर लूं।  

Back to top button