NainitalBig News

खेल मैदान में हुई सांसद के करीबियों के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बच्चों ने भाग कर बचाई जान

भीमताल नगर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब अचानक हेलीकॉप्टर ने खेल मैदान में इमरजेंसी लैंडिग कर दी. आपात लैंडिंग से मैदान में खेल रहे बच्चों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.

हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से मची अफरा-तफरी

घटना बुधवार दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर ने अचानक स्टेडियम में इमरजेंसी लैंडिंग कर दी. जबकि प्रशासन ने हेलीकॉप्टर की लैंडिंग विकास भवन के मैदान में चयनित की थी. हेलीकॉप्टर के लैंड होते ही मैदान में खेल रहे बच्चों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

सांसद के करीबी थे हेलीकॉप्टर में सवार

बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर में प्रदेश के एक सांसद के चार करीबी सवार थे. जो कैंची धाम के दर्शन के लिए आए थे. जिसके बाद प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए विकास भवन के मैदान को चयनित किया था. हेलीकॉप्टर के पायलट ने बताया कि उड़ान के दौरान उन्हें न हो कोई धुंआ दिखाई दिया और न ही कोई संकेतक जिससे लैंडिंग की जा सके.

बड़ा हादसा होने से टला

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रशासन और पुलिस की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया. हेलीकॉप्टर की मिनी स्टेडियम में आपात लैंडिंग की सूचना से प्रशासन और पुलिस के हाथ पांव फूल गए. खबर लिखे जाने तक किसी भी आला अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button