Chamolihighlight

शराब के नशे में शादी समारोह में हंगामा करना पड़ा भारी, पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

चमोली में चार युवकों को शादी समारोह में शराब पीकर हंगामा करना भारी पड़ गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस चारों युवकों को उठाकर थाने ले गई और सबक सिखाया.

शराब के नशे में शादी समारोह में हंगामा करना पड़ा भारी

बता दें 12 अक्टूबर को थाना पोखरी को सूचना मिली थी देवर गांव में चल रहे एक शादी समारोह में कुछ युवकों द्वारा शराब के नशे में हंगामा किया जा रहा है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. इस दौरान शादी समारोह में अभिषेक, रोहित किशोर और उत्तम नशे की हालत में लड़ाई-झगड़ा कर शान्ति व्यवस्था को भंग कर रहें थे. जिसके चलते शादी में आए अन्य लोगों को भी असुविधा हो रही थी.

पुलिस ने सिखाया सबक

पुलिस ने युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनका व्यवहार असामान्य बना रहा. युवक पुलिस के प्रति भी आक्रामकता दिखाने लगे. जिसके बाद पुलिस ने युवकों को उठाकर थाने ले आई. पुलिस ने युवकों को मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए भविष्य में इस तरह की गलती न करने की सख्त हिदायत देकर छोड़ा. जिसके बाद युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते भविष्य में ऐसा व्यवहार न करने की बात कही. पुलिस ने चारों युवकों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button