DehradunBig News

छह व्यस्ततम चौराहों पर धरना प्रदर्शन और रैलियों पर प्रतिबंध, आदेश जारी

देहरादून शहर में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि दून शहर के छह प्रमुख चौराहों पर कोई भी धरना प्रदर्शन, जुलूस या रैलिया नहीं निकाल पायेगा. डीएम ने ये फैसला पुलिस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के बाद लिया है.

छह व्यस्ततम चौराहों पर धरना प्रदर्शन और रैलियों पर प्रतिबंध

अब शहर के प्रमुख चौराहों घंटाघर, गांधी पार्क, एस्लेहॉल चौक, दर्शनलाल चौक, तहसील चौक, बुद्धाचौक पर धरना प्रदर्शन, जुलूस और रैलियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. डीएम ने ये फैसला एसएसपी अजय सिंह के साथ हुई मंत्रणा और पुलिस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर लिया है.

डीएम ने किए आदेश जारी

बता दें डीएम सविन बंसल ने बीते दिनों पहले एसएसपी के साथ मिलकर शहर का दौरान कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया था. डीएम के अनुसार इस आदेश के बाद शहर में शांति और व्यवस्था बनी रहेगी. यह आदेश शहर की व्यस्ततम सड़कों पर बढ़ते जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button