NainitalBig News

रोडवेज बस ने मारी हथिनी को टक्कर, मौके पर एकत्रित हुआ हाथियों का झुंड

हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है. बेलबाबा के पास बुधवार को हरियाणा रोडवेज की बस ने एक हथिनी को टक्कर मार दी. जिसके बाद वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई. चोटिल हथिनी को देखकर सड़क पर हाथियों का झुंड इकट्ठा हो गया.

रोडवेज बस ने मारी हथिनी को टक्कर

घटना बुधवार सुबह की है. जानकारी के मुताबिक हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा था कि अचानक एक हथिनी रोडवेज बस के सामने आ गई. जिससे उसको टक्कर लग गई और वह गम्भीर रूप से घायल हो गई. घायल हथिनी को देखने के लिए मौके पर हाथियों का झुंड एकत्रित हो गया. घटना की सूचना मिलते ही वन अधिकारी और डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

हथिनी की हालत गंभीर

बता दें यह पूरा मामला तराई केंद्रीय वन विभाग का है. डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया की हथिनी को हरियाणा रोडवेज की बस से टक्कर लगी है. जिसके बाद हथिनी गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि हथिनी गर्भवती है, हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया की ऐसे हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button