Uttarakhandhighlight

उत्तराखंड में तैयार हो रही फ़िल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री, स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद ने फ़िल्म जगत के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत फ़िल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री का निर्माण करने का फैसला लिया है. परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जानकारी दी कि यह डायरेक्ट्री उत्तराखंड फ़िल्म नीति 2024 के अंतर्गत बनाई जा रही है, जिसका उद्देश्य राज्य के फ़िल्म निर्माण से जुड़े विभिन्न प्रतिभाशाली व्यक्तियों और संस्थानों की जानकारी को एक ही मंच पर उपलब्ध कराना है.

31 अक्टूबर तक करा सकते हैं पंजीकरण

बता दें इस डायरेक्ट्री में फ़िल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, संगीतकार, कोरियोग्राफर, गीतकार, लेखक, कैमरामैन, फोटोग्राफर, तकनीशियन, स्पॉट बॉय, फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस, स्टूडियो मालिक और लाइन प्रोडूसर जैसी हस्तियों और संस्थानों की विस्तृत जानकारी संकलित की जाएगी. इसके लिए एक गूगल फॉर्म भी तैयार किया गया है, जिसमें फ़िल्म से जुड़ी सभी प्रतिभाओं से उनकी आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा रही है. इच्छुक व्यक्तियों और संस्थानों से अनुरोध किया गया है कि वे 31 अक्टूबर 2024 https://tinyurl.com/UFDC-Resource-Directory QR कोड या इस लिंक के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करे सकते हैं.

डायरेक्ट्री से स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

सूचना महानिदेशक ने बताया कि उत्तराखंड की नई फ़िल्म नीति के चलते देश-विदेश के कई फ़िल्म निर्माता और निर्देशक यहां आ रहे हैं. इस फ़िल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री के निर्माण से स्थानीय फ़िल्म विधा से जुड़े लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. यह डायरेक्ट्री उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि फ़िल्म निर्माता और निर्देशक स्थानीय प्रतिभाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें. बता दें अब तक 118 व्यक्तियों और संस्थाओं ने इस फ़ार्म के माध्यम से अपनी जानकारी पंजीकृत कराई है. यह लिंक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

सूचना महानिदेशक ने की ये अपील

सूचना महानिदेशक ने फ़िल्म उद्योग से जुड़े सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे इस महत्वपूर्ण फ़िल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री में अपनी जानकारी अवश्य पंजीकृत कराएं. अधिक जानकारी के लिए उत्तराखंड सूचना विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.uttarainformation.gov.in या ईमेल ufdcfilm@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने फ़िल्म जगत से जुड़े सभी लोगों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और उत्तराखंड की समृद्ध फ़िल्म संस्कृति को बढ़ावा देने में अपना सहयोग दें.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button