highlightHaridwar

उत्तराखंड किसान मोर्चा संगठन 21 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर, कर रहे ये मांग

रूड़की जॉइन्ट मजिस्ट्रेट कार्यलय के बाहर उत्तराखंड किसान मोर्चा संगठन के किसान अपनी मांगों को लेकर 21 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों का कहना है कि मांगें पूरी ना होने तक वो धरना जारी रखेंगे।

उत्तराखंड किसान मोर्चा संगठन 21 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर

किसानों का कहना है कि जिला हरिद्वार किसानों का क्षेत्र है इसलिए यहां पर स्मार्ट मीटर ना लगाया जाए क्योंकि किसानों के गन्ना भुगतान होने में एक से डेढ़ साल लग जाता है। बढेडी राजपूतान अंडरपास की मांग करते हुए कहा की लगभग 100 गांव को जोड़ता है। बढेडी राजपूतान अंडरपास बढेडी के सामने दिया जाए।

मांगे पूरी ना होने तक जारी रहेगा धरना

किसानों का कहना है कि सोलानी नदी का पुल जिस पर लगभग डेढ़ साल से बड़े भारी वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली और स्कूलों के बच्चों के वाहनों को 15 किलोमीटर का लंबा चक्कर काटकर स्कूलों तक जाना पड़ता है। इसलिए इस पुल का निर्माण कार्य जल्दी शुरू किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सरकार हमारी ये मांगे पूरी नहीं करती तब तक धरना जारी रहेगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button