National

इनका इतिहास बहुत घृणित है, BJP पर भड़की सुप्रिया श्रीनेत, राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी का मामला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसे लेकर कांग्रेस नेता और पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होनें एक्स पर वीडियो जारी करते हुए बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं।

सुप्रिया श्रीनेत ने जारी किया वीडियो

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी सुनकर अब चुप रहना नामुमकिन है। मुझे भाजपाइयों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है, क्योंकि इनका इतिहास बहुत घृणित है। इनसे सावधान रहना चाहिए।

दादी जैसा हाल होगा, जीभ काट देंगे

बता दें कि बीजेपी नेता तरविंदर सिंह ने 11 सितंबर को एक बयान दिया था। उन्होनें कहा था कि राहुल का हाल उनकी दादी जैसा होगा। इसके बाद फिर 15 सितंबर को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल को देश का नंबर-1 आतंकी बताया था। इसी के अगले दिन शिंदे गुट वाली शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा था कि जो राहुल की जीभी काटेगा, उसे 11 लाख रुपए दिए जाएंगे।

Back to top button