Almorahighlight

बिना अनुमति सड़क खोद रहा था जेसीबी चालक, पुलिस ने काम रुकवाकर किया अरेस्ट

अल्मोड़ा के भौनखाल क्षेत्र में जेसीबी चालक बिना अनुमति के ही सड़क खोद रहा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी को सीज कर चालक को अरेस्ट कर लिया है.

बिना अनुमति सड़क खोद रहा था जेसीबी चालक

बता दें अल्मोड़ा के चौकी भौनखाल क्षेत्र में जेसीबी चालक बिना अनुमति के सड़क खोदने का काम कर रहा था. इस दौरान भतरौजखान के थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृव्य में पुलिस टीम क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाये हुए थे.

पुलिस ने जेसीबी को सीज कर चालक को किया अरेस्ट

पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो पता चला की चालक बिना अनुमति के ही सड़क खुदाई का काम कर रहा है. पुलिस ने जेसीबी को सीज कर चालक को अरेस्ट कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की तैयारी में है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button