Trending

‘रमी-पोकर नहीं है जुआ, गेमिंग ऐप को लेकर इलाहाबाद HC ने सुनाया फैसला

रमी-पोकर ( Poker-Rummy) आमतौर पर जुए की श्रेणी में आता है। ये एक जुआ है जिससे दूर रहने की सलाह दी जाती है। लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की माने तो ये जुआ नहीं है। बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक अर्जी दाखिल हुई। मेसर्स डीएम गेमिंग प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा ये अर्जी दाखिल की गई है। ऐसे में इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि पोकर और रमी यानी की ताश का खेल कोई जुआ नहीं है। बल्कि ये एक कौशल का खेल है। इस सुनवाई के बाद सोशल मीडिया पर ये चर्चा का विषय बन गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

मेसर्स डीएम गेमिंग प्राइवेट लिमिटेड की गेमिंग यूनिट चलाने की अनुमति को रिजेक्ट कर दिया गया था। इस खेल को जुआ मानकर डीसीपी दफ्तर ने इसको चलाने की अनुमति नहीं दी थी। इसी से हताश होकर मेसर्स डीएम गेमिंग प्राइवेट लिमिटेड ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

कोर्ट ने इसे बताया कौशल

कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि इन खेलों को जुआ मानकार मान्यता ना देना सही नहीं है। मान्यता ना देने को लेकर ठोस सबूत और रिकॉर्ड होना जरूरी है। इसी के साथ कोर्ट ने ये भी कहा है कि गेमिंग यूनिट चलाने की इजाजत मिलने का ये मतलब नहीं है कि अधिकारी अवैध तरीके से जुए जैसी एक्टिविटिज की निगरानी नहीं करेंगे। अवैध तरीके से जुआ जैसी गतिविधियों पर निगरानी की जाएगी। कोर्ट ने माना कि ये एक जुआ नहीं बल्कि कौशल है।

Back to top button