highlightDehradun

प्रदेश की कानून व्यवस्था की सीएम धामी ने की समीक्षा, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के दिए सख्त निर्देश

सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर शासन के उच्चाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिदेशक सहित आयुक्तों, उपपुलिस महानिरीक्षकों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था की गहनता से समीक्षा की।

प्रदेश की कानून व्यवस्था की सीएम धामी ने की समीक्षा

सीएम धामी ने बैठक में अधिकारियों को कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के सख्त निर्देश दिए। महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर नियंत्रण के लिए गौरा शक्ति एप को और अधिक सक्रिय बनाने, धर्मांतरण, लव जिहाद आदि के मामलों में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं।

अपराधियों के मन में हो पुलिस का डर

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों के मन में पुलिस का भय हो। इसके साथ ही आमजन का पुलिस के प्रति भरोसा बढ़े ये सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मदरसों और अन्य शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे बच्चों को एक आदर्श नागरिक बनने के लिए क्या शिक्षा दी जा रही है इस पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button