
उत्तराखंड के हल्द्वानी में कल देर रात सड़क में कारों से स्टंट और लड़कियों से छेड़छाड़ कर अराजकता करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया.
कार सवार युवकों को स्कूटी सवार युवतियों का पीछा करना पड़ा भारी
हल्द्वानी शहर में कल रात को कार सवार युवकों ने पहले तो सड़क पर स्टंट करने लगे. उसके बाद उपद्रवी स्कूटी से जा रही युवतियों का पीछा कर कार को स्कूटी के आगे लगाकर छेड़छाड़ का प्रयास करने लगे. उधर दोनों युवतियों ने मनचलों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक तेज रफ़्तारवमई कार से गुजरते हैं. हाईवे से दो युवतियां स्कूटी से जाती हुई दिख रही हैं.इसी बीच एक कार स्कूटी के आगे चलने लगती है जबकि दूसरी कार उनके पीछे लगी रहती है. युवक कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर लड़कियों को गलत इशारे करते हुए दिख रहे हैं. कार अनियंत्रित होकर सड़क से गुजरती है और एक युवक गिरने से बाल-बाल बच जाता है. लड़के युवतियों पर टिपण्णी करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
पुलिस ने किया अरेस्ट
घटना का वीडियो मिलते ही एसएसपी नैनीताल ने तत्काल मामले का संज्ञान लेकर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पुलिस ने कार सवार सभी युवकों को गिरफ्तार कर उनकी दोनों कारों को सीज कर दिया है. एसएसपी प्रहलाद नारायण मीण ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे हुडदंगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.