Big NewsPauri Garhwal

पकड़ा गया आदमखोर गुलदार, 19 अगस्त को मासूम को बनाया था निवाला

रक्षाबंधन के दिन पांच साल के मासूम को शिकार बनाने वाले आदमखोर गुलदार को पकड़ने में आखिरकार वन विभाग के हाथ कामयाबी लगी है। आदमखोर गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया है। इस खबर के बाद से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

आखिरकार पकड़ा गया आदमखोर गुलदार

रक्षाबंधन के दिन पौड़ी में गुलदार ने नानी के घर आए पांच साल के मासूम के ओपना निवाला बना लिया था। तभी से स्थानीय लगातार गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे थे। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के हाथ कामयाबी लगी है और रिखणीखाल क्षेत्र में गुलदार को पकड़ लिया गया है।

19 अगस्त को मासूम को बनाया था निवाला

आपको बता दें कि 19 अगस्त को रिखणीखाल क्षेत्र के क्वाटामला गांव में राखी के त्यौहार के दिन गुलदार पांच साल के मासूम को उसके आंगन से उठा ले गया था। इस घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल था। इसके साथ ही आस-पास के गांवों में भी लोग सहम गए थे। गुलदार के आंतक को देखते हुए वन विभाग की टीम लगातार गांव में गश्त कर रही थी।

गुलदार को पकड़ने के लिए लगाए गए थे चार पिंजरे

बता दें कि वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए इलाके में 4 पिंजरे और 14 कैमरा ट्रैप लगाए थे। इसके साथ ही लगातार इलाके में गश्त भी की जा रही थी। 26 अगस्त सुबह 6 बजे गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो ही गया। बताया जा रहा है कि इलाके में एक और गुलदार सक्रिय है। उसे पकड़ने के लिए स्क्यू ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button