highlightDehradun

कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन पर भाजपा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- कांग्रेस हमेशा से ही दोहरी मानसिकता अपनाती आई है

आज देहरादून में कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी का हल्ला बोल किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें रास्ते में रही बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया था। इस पर अब बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आया है।

कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन पर भाजपा ने दी प्रतिक्रिया

उत्तराखंड कांग्रेस कार्यकर्ता आज ईडी के खिलाफ देहरादून में सड़कों पर उतरे। कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस हमेशा से ही दोहरी मानसिकता अपनाती आई है।

जनता ने कांग्रेस का देख लिया है दोहरा चरित्र

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब ईडी इनके भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच करती है तो कांग्रेस के लोग इसका विरोध करने लग जाते हैं। अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस के लोगों को सीबीआई और इडी की जांच चाहिए होती है। उन्होंने कहा जिन मुद्दों का कोई तथ्य नहीं होता है उन मुद्दों को लेकर कांग्रेस जांच की बात करती है। उत्तराखंड की जनता ने कांग्रेस का दोहरा चरित्र देख लिया है उत्तराखंड में अब कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं बचा है। अब जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाली है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button