Big NewsPolitics

ईडी कार्यालय के घेराव के लिए सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, पुलिस ने रास्ते में ही रोका

आज देहरादून में कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी का हल्ला बोल किया। बता दें कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के देश व्यापी आह्वान पर किया गया। सुबह सभी कांग्रेसी कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित हुए उसके बाद पैदल मार्च निकालते हुए क्रॉस रोड स्थित ईडी कार्यालय पर पहुंचे। लेकिन भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को प्रवर्तन कार्यालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।

ईडी कार्यालय के घेराव के लिए सड़कों पर उतरे कांग्रेसी

कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को प्रवर्तन कार्यालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोके जाने पर आक्रोशित कांग्रेस जन बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार पर ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया। कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कांग्रेस नेता रंजीत रावत समेत अन्य जनपदों से आए कई नेता शामिल रहे।

dehradun
कांग्रेस का प्रदर्शन

करन माहरा ने सरकार पर जमकर साधा निशाना

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इस बीच सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ईडी सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्षी नेताओं के खिलाफ करती आ रही है। लेकिन जो भाजपा में शामिल हो जाता है उसकी फाइल बंद कर दी जाती है। ये सरकार एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी इसे बिल्कुल स्वीकार नहीं करेंगे।

dehradun
सड़कों पर उतरे कांग्रेसी

केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी नेताओं को डराने की कोशिश

माहरा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सरकार के खिलाफ मुखर हैं। लेकिन उनके ऊपर भी केंद्रीय एजेंसियों की जांच बैठाई जा रही है। उनको केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से डराने की कोशिशें की जा रही है। हाल ही में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है उस रिपोर्ट में प्रमाण सहित अडानी समुह और सेबी प्रमुख पर लगाए गए हैं।

dehradun
कांग्रेसियों को पुलिस ने रास्ते में ही रोका

लेकिन सरकार इसमें त्वरित कार्रवाई की बजाय उद्योगपति को बचाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि लाखों करोड़ों लोगों का पैसा स्टॉक मार्केट में डूब गया, उसका कौन जिम्मेदार है ? ये जानने का अधिकार लोगों को है। इसके अलावा भाजपा शासन काल में महंगाई, बेरोजगारी महिला अपराधों में वृद्धि हुई है। इसलिए आज कांग्रेस सड़कों पर उतरकर ईडी कार्यालय में प्रदर्शन कर रही है। इसके जरिए ये संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि डबल इंजन की सरकार इन मुद्दों को लेकर पूरी तरह से फेल साबित हुई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button