Big NewsHaridwar

बधाई मांगने वाले किन्नरों का शगुन हुआ फिक्स, नहीं माने तो होगी कानूनी कार्रवाई

हरिद्वार जिले के रुड़की गांव में एक अनोखी पहल शुरू की गई है. दरअसल ग्रामीणों की पंचायत में फैसला किन्नरों को दी जाने वाली बधाई फिक्स कर दी गई है. मनमानी करने वाले किन्नरों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बधाई मांगने वाले किन्नरों का शगुन हुआ फिक्स

हरिद्वार जिले के रुड़की से कुछ किमी की दूरी पर मौजूद मेहवड़ खुर्द गांव है. इस गांव कि पंचायत में किन्नरों को दी जाने वाली धनराशि तय की गई है. गांव के प्रधान ने एक फैसला पारित किया है. जिसमें कहा गया है कि शादी समारोह या अन्य ख़ुशी के मौके पर किन्नरों को शगुन के तौर पर अब तय धनराशि से अधिक नहीं दी जाएगी. इसके लिए गांव में सूचना बोर्ड भी लगाया गया है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

अब मनमानी नहीं कर सकेंगे किन्नर

बता दें गांव के प्रधान और गांव वालों की बैठक में फैसला लिया गया है कि गांव में अब कोई भी किन्नर बधाई लेने के लिए मनमानी नहीं कर सकेंगे. गांव में बॉर्ड लगाया गया है. बोर्ड में साफ-साफ लिखा है कि कोई भी किन्नर किसी भी घर से जबरदस्ती कोई बधाई नहीं ले सकते हैं. ग्राम प्रधान द्वारा तय किया गया है कि बधाई के रूप में किन्नर केवल 1100, 2100 और 3100 रुपए ही दिए जाएंगे. इससे ज्यादा एक भी पैसा नहीं दिया जाएगा.

मनमानी करने पर होगी कानूनी कार्रवाई

प्रधान ने कड़ी चेतावनी दी है कि अगर कोई किन्नर प्रस्ताव में तय की गई धनराशि से अधिक पैसा लेता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस फैसले को लेकर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है. ग्रामीणों का कहना है कि किन्नरो की मनमानी से वह लोग परेशान हो चुके थे. इस फैसले से गांव के सभी लोग सहमत हैं.

सर्वसम्मिति से लिया फैसला

ग्रामीणों का कहना है कि यह फैसला जनहित में है इसका सभी गांव वासी स्वागत करते है. ग्राम प्रधान रुचि सैनी और प्रतिनिधि कंवरपाल सैनी ने बताया कि ग्राम पंचायत की एक खुली बैठक बुलाई गई थी. बैठक में सभी ग्रामवासियों की सहमति से गांव में किन्नरों के द्वारा बधाई में लेने वाली धनराशि तय की गई है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button