
कोलकाता रेप और मर्डर केस में गृह मंत्रालय सख्त हो गया है। देश में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। सभी राज्यों से हर दो घंटे में लॉ एंड ऑर्डर रिपोर्ट मांगी है। आदेश में कहा गया है कि सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हर दो घंटे में केंद्रीय गृह विभाग को राज्य को लॉ एंड ऑर्डर रिपोर्ट भेजेंगे।

राज्यों ने अपडेट भेजना किया शुरु
वहीं अब गृह मंत्रालय के आदेश के बाद राज्यों की पुलिस ने शुक्रवार की शाम 4 बजे से ईमेल, फैक्स और व्हाट्सएप्प के जरिये केंद्रीय गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम को अपडेट्स भेजना शुरू कर दिया है। बता दें कि देश भर में पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग उठ रही है। लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हड़ताल की जा रही है।
30 लोग सीबीआई की रडार पर
वहीं इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। पहले यह जांच कोलकाता पुलिस कर रही थी लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब सीबीआई को जांच सौंपी गई है। अब तक इस घटना में सीबीआई ने 10 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर दिए हैं। पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत कुल मिलाकर 30 लोग सीबीआई की रडार पर हैं।