highlightDehradun

नदी किनारे खेलते हुए बहे दो बच्चे, एक को किया रेस्क्यू, एक लापता

भारी बारिश के कारण शुक्रवार रात मोहनी रोड के पास डालनवाला और रायपुर को जोड़ने वाले पुल के नीचे नदी किनारे खेलते हुए दो बच्चे नदी बह गए। स्थानीय लोगों द्वारा एक बच्चे को बचाया गया। घटना की जानकारी पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर सर्चिंग अभियान चलाया।

नदी किनारे खेलते हुए बहे दो बच्चे

डालनवाला में शुक्रवार देर शाम दो बच्चे नदी किनारे खेल रहे थे। बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिस कारण दोनों नदी में बह गए। एक बच्चे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया जबकि दूसरा लापता हो गया। जिसे ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने दुधली तक सर्चिंग अभियान चलाया। लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया।

लापता बच्चे का अब तक नहीं लग पाया कोई सुराग

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल से संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया लेकिन खबर लिखे जाने तक लापता बच्चे का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। अरसद पुत्र असलम, उम्र सात वर्ष निवासी संजय कॉलोनी, इंदर रोड, डालनवाला, देहरादून को रेस्क्यू कर लिया गया है। जबकि इब्राहिम पुत्र समशाद अहमद, उम्र आठ वर्ष निवासी संजय कॉलोनी, इंदर रोड, डालनवाला, देहरादून अब भी लापता है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button