Big NewsUttarakhand

शहीद कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर लाया गया घर, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में उत्तराखंड का लाल शहीद हो गया। आर्मी के ऑपरेशन के दौरान आर्मी के 48 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए। शहीद का पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम धामी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सीएम ने शहीद कैप्टन दीपक सिंह को दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के डोडा में शहीद हुए कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर आज दोपहर जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया। जहां सीएम धामी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि। इसके साथ ही उनके परिजनों से भी बात की।

dehradun news
शहीद कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर लाया गया घर

शहीद कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर लाया गया घर

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से शहीद कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर उनके कुंआवाला स्थित उनके आवास पर लाया गया। जहां शहीद के पार्थिव शरीर को दी श्रद्धांजलि दी जा रही है। उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा दीपक तेरा नाम रहेगा के नारे भी लोगों ने लगाए।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button