NainitalBig News

दर्दनाक हादसा : टैंक की सफाई करने गए थे दंपति, दम घुटने से दोनों की मौत, परिजनों में पसरा मातम

हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है. मुखानी थाना क्षेत्र में रविवार को गोबर गैस टैंक की सफाई करने गए दंपति की दम घुटने से मौत हो गई. मृतक उत्तर प्रदेश के बदायूं के मूल निवासी हैं. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में मातम पसरा हुआ है.

दम घुटने से दंपति की मौत

घटना रविवार सुबह की है. मिली जानकारी के अनुसार मुखानी के आदर्श नगर निवासी जगदीश जोशी की गोशाला में मटरू (40) मूल निवासी बदायूं काम करता था. मटरू अपने परिवार के साथ मुखानी में ही रहता था. रविवार सुबह जगदीश ने टैंकर मंगाकर गौमूत्र का टैंकर साफ़ करवाया. टैंक में थोड़ा गौमूत्र बच गया था. जिसे साफ़ करने के लिए मटरू टैंक में उतर गया.

परिजनों में पसरा मातम

टैंक के अंदर दम घुटने से मटरू बेहोश हो गए. ये देख मटरू की पत्नी रानी भी टैंक में उतर गई. जहां दम घुटने से रानी भी बेहोश हो गई. दोनों की बेहोशी की हालत में देख कड़ी मशक्कत के बाद टैंक से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button