highlightChar Dham Yatra

मौसम साफ होते ही शुरू हुई Kedarnath Heli Seva, 18 यात्री पहुंचे धाम तो 48 लोगों ने की वापस

मौसम साफ होते ही केदारनाथ हेली सेवा शुरू हो गई है। अब तक हेलीकॉप्टर से 18 यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे। तो वहीं 48 यात्रियों और स्थानीय लोग वापस लौटे। बता दें कि बीते दिनों से केदारघाटी में मौसम बिगड़ा हुआ है। जिस कारण बुधवार को हेली सेवा शुरू नहीं हो पाई।

मौसम साफ होते ही शुरू हुई Kedarnath Heli Seva

केदरानाथ धाम में मौसम साफ होने के बाद हेली सेवा शुरू हो गई है। आज 18 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे। इसके साथ ही हेलीकॉप्टर से आज 48 यात्रियों और स्थानीय लोग केदारनाथ धाम से वापस लौटे। बता दें कि बुधवार से हेली सेवा शुरू होनी थी लेकिन बारिश के चलते शुरू नहीं हो पाई।

हेली सेवा में दी जा रही है 25 फीसदी की छूट

आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम की यात्रा करने पर यात्रियों को टिकट पर 25 फीसदी की छूट दी जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए थे। केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा नोडल अधिकारी व जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे के मुताबिक हेली सेवा से केदारनाथ धाम पहुंचने के लिए पर्याप्त बुकिंग मिल रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button