highlightNainital

हल्द्वानी-देहरादून स्टेट हाईवे में जल्द सुचारु हो यातायात, कुमाऊं कमिश्नर ने दिए निर्देश

उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश कहर बनकर बरस रही है. हल्द्वानी-देहरादून स्टेट हाईवे पर भारी बारिश की वजह से नाला उफान पर आने के चलते तीसरी बार पुल के आसपास का हिस्सा बह गया था. जिससे आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है. कुमाऊं कमिश्नर ने सम्बंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया है.

हल्द्वानी-देहरादून स्टेट हाईवे में जल्द सुचारु हो यातायात

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी- देहरादून स्टेट हाईवे को 10 दिन के भीतर ठीक करने के निर्देश दिए हैं. दीपक रावत ने कहा कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 10 दिन के भीतर इस मार्ग को खोलकर यातायात सुचारु करने के निर्देश दिए हैं. बता दें पुलिया टूटने के कारण आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है.

SDM को दिए मॉनिटरिंग के निर्देश

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य पूरा कर मार्ग को यातायात के लिए सुचारु करने के लिए निर्देशित किया है. ताकि यात्रियों को कई किलोमीटर घूमकर अपना सफर न तय करना पड़े. कुमाऊं कमिश्नर दीपक ने एसडीएम को भी निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button