Nainitalhighlight

रामनगर स्टेट हाईवे में आया बरसाती नाले का तेज बहाव, नाले के दोनों तरफ फंसे सैंकड़ों वाहन

बारिश ने उत्तराखंड के कई जिलों में कहर बरपाया हुआ है. हल्द्वानी रामनगर स्टेट हाईवे पर चकलुवा के पास बरसाती नाले का तेज बहाव आने से सैकड़ों यात्री और वाहन हाईवे में फंस गए हैं.

रामनगर स्टेट हाईवे में आया बरसाती नाले का तेज बहाव

बता दें 31 जुलाई को पानी के तेज बहाव में नाले पर बना पुल बह गया था. मंगलवार को बारिश के बरसाती नाले का तेज बाहव आ गया. जिससे नाले के दोनों तरफ सैंकड़ो यात्री और वाहन फंस गए. यात्री जान जोखिम में डालकर बरसाती नाल के तेज बहाव को पार कर रहे हैं. कालाढूंगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है.

नाले के दोनों तरफ फंसे सैंकड़ों वाहन

पुलिस की टीम बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का हाथ पकड़ कर बरसाती नाले को पार करा रही है. ताकि कोई बड़ा हादसा न हो. बताते चलें सात जून को हाईवे का हिस्सा बाधित हो गया था. जिसकी मरम्मत की गई. हालांकि के बाद एक बार फिर सड़क का एक बड़ा हिस्सा पानी में बह गया. जिससे यात्रियों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button